नकली घी फैक्ट्री का पर्दाफाश: 7 हजार 500 लीटर घी जब्त कर किया चार आरोपियों को गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नकली घी फैक्ट्री का पर्दाफाश: 7 हजार 500 लीटर घी जब्त कर किया चार आरोपियों को गिरफ्तार


नकली घी फैक्ट्री का पर्दाफाश: 7 हजार 500 लीटर घी जब्त कर किया चार आरोपियों को गिरफ्तार


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। खोरा बिसल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) पश्चिम ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में स्थित सरना डूंगर फैक्ट्री एरिया में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और मौके से 7 हजार 500 लीटर नकली घी बरामद किया ह। इसके अलावा चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि फैक्ट्री में सरस, अमूल, लोटस, कृष्णा सहित अन्य नामी ब्रांड के नाम से नकली घी की पैकिंग की जा रही थी। घी को 15 किलो, 1 किलो और 500 ग्राम के डिब्बों में भरकर बाजार में सप्लाई किया जाता था। जांच में सामने आया कि वनस्पति घी और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल में एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार किया जा रहा था। फैक्ट्री से कच्चे माल के 10 पीपे, घी बनाने की मशीन, करीब 8 हजार नकली रैपर और अन्य पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में रोजाना लगभग 2000 लीटर नकली घी तैयार किए जाने का खुलासा हुआ है। फैक्ट्री के भीतर शटर बंद कर चोरी-छिपे यह अवैध कारोबार चलाया जा रहा था और नकली घी सीधे दुकानदारों को सप्लाई किया जाता था। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग और सरस डेयरी के अधिकारियों को बुलाकर जांच कराई गई। सरस ब्रांड के दुरुपयोग को लेकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि डीएसटी पश्चिम से सूचना मिली थी कि सरना डूंगर क्षेत्र में चोरी-छिपे नकली घी बनाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद झोटवाड़ा एसीपी आलोक सैनी के सुपरविजन में खोरा बिसल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह व डीएसटी प्रभारी गणेश सैनी की टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

जहां टीम को छापे के दौरान फैक्ट्री के भीतर सरस, अमूल, लोटस, कृष्णा और महान ब्रांड के नाम से पैक किया जा रहा नकली घी, डिब्बे, पीपे, पैकेजिंग सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और घी बनाने की मशीनें मिलीं। जांच में सामने आया कि वनस्पति और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल को गर्म कर उसमें एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता था, जिसे 15 किलो, 1 किलो और 500 ग्राम के डिब्बों में भरकर सीधे दुकानदारों को सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने मौके से राजेंद्र कुमार गुप्ता (55) निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश) हाल खोराबीसल जयपुर,अनिल जोशी (29)निवासी झांसी रोड, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) हाल खोराबीसल जयपुर,भूपेन्द्र उर्फ रूपेन्द्र शर्मा (30)निवासी मुरार जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) हाल खोराबीसल जयपुर और जगदीश शर्मा (44) निवासी रतनगढ़ जिला चूरू हाल झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी विरेंद्र शर्मा फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने रोजाना करीब 2000 लीटर नकली घी बनाने की बात स्वीकार की है। कार्रवाई की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग और सरस डेयरी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नमूने लिए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नकली घी के सप्लाई नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story