आस्था : श्राद्व पक्ष शुर, पितरों को किया जल तर्पण
धौलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही पितरों को जल तर्पण का काम बुधवार से शुरू हो गया। आज पहले दिन बडी संख्या में लोग मचकुंड सरोवर पहुंचे तथा पवित्र स्नान किया। स्नान के बाद में लोगों ने परंपरागत तरीके से पितरों को जल तर्पण किया। अब पूरे पखवाडे तक पितरों को जल तर्पण करने का काम किया जाएगा। श्राद्ध पक्ष शुरू होने के बाद में आज से नए सामान की खरीद तथा मांगलिक कार्य भी थम गए।
श्राद्ध पक्ष के पहले दिन अल सुबह लोग तीर्थराज मचकुंड सरोवर पंहुचे। श्रद्धालुओं ने हाईवे से लेकर मचकुंड सरोवर क्षेत्र तक सडक के किनारे बैठे दुकानदारों से तर्पण का सामान खरीदा। मचकुंड सरोवर पंहुचे श्रद्धालुओं ने परंपरागत रुप से सरोवर के जल में स्नान किया तथा बाद में अपने पितरों को जल तर्पण किया। आज ही लोगों ने सरोवर क्षेत्र में बने अपने पितरों के चबूतरों की साफ सफाई भी की। पितर पक्ष में अपने पितरों को पानी देने से पूर्व श्रद्धालु मचकुंड सरोवर से जल तर्पण करके इसकी शुरूआत करते हैं। एक पखवाडे तक चलने वाले पितर पक्ष में श्रद्वालुओं द्वारा अब घर पर ही अपने पितरों को जल तर्पण किया जाएगा। उधर, पितर पक्ष शुरू होने के बाद से मांगलिक कार्य थम गए। यही नहीं पितर पक्ष के दौरान नवीन वस्तुओं का उपयोग भी वर्जित रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।