राजस्थान ट्रैवल ट्रेड क्रिकेट लीग का खिताब फेयर फिक्स ने जीता

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान ट्रैवल ट्रेड क्रिकेट लीग का खिताब फेयर फिक्स ने जीता


जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। राजस्थान ट्रैवल ट्रेड क्रिकेट लीग (आरटीटीसीएल) का आयोजन जयपुर में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेलकूद के माध्यम से नेटवर्किंग को बढ़ावा देना था जिसके मुख्य प्रायोजक फ्लाइट वर्थ और सह-प्रायोजक टीबीओ थे। इस भव्य टूर्नामेंट में राजस्थान के विभिन्न होटल, एयरलाइन, टूरिज्म बोर्ड और ट्रैवल एजेंट्स ने भाग लिया। टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण ट्रैवल ट्रेड का पहला लाइव ऑक्शन था। इस टूर्नामेंट में फेयर फिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया और एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story