नहर के गणेश का पुष्याभिषेक, परकोटा गणेश मंदिर में फागोत्सव

नहर के गणेश का पुष्याभिषेक, परकोटा गणेश मंदिर में फागोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
नहर के गणेश का पुष्याभिषेक, परकोटा गणेश मंदिर में फागोत्सव


नहर के गणेश का पुष्याभिषेक, परकोटा गणेश मंदिर में फागोत्सव


जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूंड़ दक्षिणमुखी श्रीनहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में बुधवार प्रातः पुष्याभिषेक कर विशाल फागोत्सव मनाया गया।

मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि बुधवार प्रातः गणपति का मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में पुष्याभिषेक करके गणपति महाराज को रंग बिरंगी पोशाक व साफा धारण करवाकर ढप चंग पिचकारी व अनेक रंग की गुलाल सहित रंगीन परिधानों से मंदिर गर्भगृह में नयनाभिराम झांकी सजाकर आरती की गई । इसके बाद राजस्थानी नृत्य - गायन-वादन के कार्यक्रमों में प्रहलाद गुर्जर व उनके साथी कलाकारों ने अपनी हाजरी देकर आनंद बरसाया। इस दौरान प्रदेश की सुविख्यात गायिका परवीन मिर्जा व सुरभि चतुर्वेदी, गोपालसिंह राठौड़ ने होली के भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भावविभोर किया। वहीं देश की सुविख्यात नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा व उनके साथी कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर बाध्य कर दिया। इसके अलावा शास्त्रीय कथक नृत्य व गायन-वादन के कार्यक्रम हुए। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक कलाकार मुंबई के नरेंद्र गंगानी जी एवं दिल्ली के रोहित परिहार ने अपनी तैयारी पूर्ण कथक प्रस्तुति देकर भक्तों को आनंदित किया। इनके साथ राहुल कथक व निशित गंगानी ने तबला संगत की उम्दा प्रस्तति दी इनके अतिरिक्त जयपुर की शशि सॉखला, संगीता सिंघल एवं इनके शिष्यगण, जयराज जबड़ा, मोनिका अग्रवाल के कथक नृत्य के साथ किशन कथक सितार, तबले पर परमेश्वर कथक, मोहित कथक, दिलशाद ने सुन्दर संगत की, गायन में सांवरमल, रमेश मेवाल ने होली रसिया की हाजरी देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

परकोटा गणेश मंदिर में पंचामृत अभिषेक के बाद भगवान को लगाया व्यंजनों का भोग

चांदपोल स्थित पारकोटा गणेश मंदिर में महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में बुधवार की सुबह गणेश जी महाराज का 111 किलो दूध से अभिषेक किया गया। सिंदूर का चोला चढ़ा कर नवीन फाल्गुनी पोशाक धारण कराई गई। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया इस उपलक्ष्य में 551 मेवा के मोदक गणेश जी महाराज को अर्पण किए। फागोत्सव के तहत महंत परिवार की ओर से गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर नाना प्रकार की गुलाल पिचकारी से भगवान की झांकी सजाकर गुलाल अर्पित की। इस मौके पर महिला मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। फाल्गुनी भजनों के साथ महिलाओं ने गुलाल और फूलों के साथ प्रथम पूज्य के संग फूलों की होली खेली पूरे मंदिर परिसर को गुलाल की रंगोली से सजाया गया। इस मौके पर आए हुए भक्तों को प्रसाद में ठंडाई वितरित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story