आयुर्वेद विश्वविद्यालय में फैकल्टी रि-ओरिएंटेशन कार्यक्रम : एक जून तक चलेगी कार्यशाला
जोधपुर, 27 मई (हि.स.)। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में फैकल्टी रि-ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोजन एक जून तक चलेगा। सोमवार को कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के प्रोफेसर दिनेश चहल ने अपना व्याख्यान दिया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट,पीजीआईए, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर के सहयोग से सभी संकाय सदस्यों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में 27 मई से 01 जून 2024 तक फैकल्टी री-ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पहले सत्र में प्रोफेसर.( डॉ.) दिनेश चहल ने अपना व्याख्यान दिया। जिसमें शिक्षा जगत में शैक्षणिक नेतृत्व का महत्व तथा उच्च शिक्षा में शिक्षकों की भूमिका एवम जिम्मेदारी विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र शर्मा, प्रोफेसर गोविंद गुप्ता, डा राकेश शर्मा, डा गौरव नागर सहित संकाय सदस्य, स्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा यशश्वी शाकद्विपीय ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।