बाल सुधार गृह में पनप रही गुटबाजी और गैंगवार

बाल सुधार गृह में पनप रही गुटबाजी और गैंगवार
WhatsApp Channel Join Now
बाल सुधार गृह में पनप रही गुटबाजी और गैंगवार


जयपुर, 24 मई (हि.स.)। सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह की व्यवस्था संभालने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। बाल सुधार गृह से लगातार बाल अपचाारियों के भागने के मामले सामने आ रही है। वहीं अब बाल सुधार गृह में गैंगवार का दौर चल निकला है। बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों की गैंग में आपसी टकराव देखने को मिल रहा है। झगड़े में एक बाल अपचारी के गले को पत्ती से वार कर घायल कर दिया गया है। लॉरेंस गैंग के बाल अपचारी के बाल सुधार गृह में रहने के दौरान ही यहां पर गैंग और गुटबाजी का दौर शुरू हो गया था जो कि अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। इस सम्बंध में बाल सुधार गृह अधीक्षक ने दो मुकदमें ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दर्ज करवाए है।

थानाधिकारी राजेश बाफना ने बताया कि खाना खाने की बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। छाछ के बंटवारें को लेकर सारा झगड़ा हुआ था। हालांकि लॉरेंस गैंग के बाल अपचारी के भागने के दौरान गुटबाजी सामने आई थी। फिलहाल अब लॉरेंस गैंग का सदस्य बाल अपचारी यहां नहीं है। गुटबाजी और गैंगवार जैसी बात फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इस बात को लेकर जांच की जा रही है।

बाल सुधार गृह अधीक्षक सुनील भार्गव ने दर्ज मुकदमें में पुलिस को बताया कि 22 मई को शाम को खाना चल रहा था। सभी बाल अपचारी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। कुछ बालअपचारी खाने में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि 8 बाल अपचारियों ने इनकों को खाना नहीं लेने दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। इस पर बाल सुधार प्रशासन ने बीच-बचाव कर बाल अपचारियों को बचाया। आरोपियों ने मारपीट के साथ दूसरे गुट के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच हैंडकांस्टेबल नंदकिशोर कर रहे है।

जांच अधिकारी ने बताया कि जेल में गुटबाजी पनप रही है। इससे वहां से हालात भयावह होते जा रहे है। यहां पर बाल अपचारियों में गैंगवार भी देखने को मिली है।

एक अन्य मुकदमें बाल सुधार गृह अधीक्षक ने पुलिस को बताया कि 22 मई को ही कुछ बाल अपचारियों के साथ अन्य कुछ बाल अपचारियों ने मारपीट की और एक बाल अपचारी पर पत्ती से हमला कर घायल कर दिया गया है। बाल अपचारी के गले पर गहरा घाव हो गया। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस मामले में 18 बाल अपचारियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपियों ने घायल बाल अपचारी को जान से मारने की धमकी दी। इनके बीच भी झगड़े की शुरूआत खाना खाने के दौरान ही हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story