एक अप्रैल से मिलेगी ई- ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई- रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र की सुविधा

एक अप्रैल से मिलेगी ई- ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई- रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र की सुविधा
WhatsApp Channel Join Now
एक अप्रैल से मिलेगी ई- ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई- रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र की सुविधा


बीकानेर, 21 मार्च (हि.स.)। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 1 अप्रैल से नए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र तथा इनसे संबंधित सेवाएं यथा नवीनीकरण, फाईनेन्सर हाइपोथिकेशन आदि, स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-डीएल एवं ई-आरसी के रूप में इलेक्ट्रोनिकली जारी करेगा। इससे ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व में ली जाने वाली स्मार्ट कार्ड की फीस 200 रुपये का भुगतान आवेदक को नहीं करना होगा। आवेदक घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से या किसी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से ई-डीएल एवं ई-आरसी डाउनलोड कर पेपर अथवा पीवीसी कार्ड पर प्रिंट ले सकते हैं। अतिरिक्त सुविधा के लिए समस्त परिवहन कार्यालयों में ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस मशीन लगाई जा रही है, जिससे ई-डीएल एवं ई-आरसी के प्रिंट पेपर व पी.वी.सी. कार्ड पर सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क पर प्राप्त किये जा सकेंगे।

प्रदेश में 1 अप्रैल से ई-ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई-रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लागू हो जाएगा। इस संबंध में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा की अध्यक्षता में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में डीलर्स, ई-मित्र कियोस्क धारक एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ ई-डीएल एवं ई-आरसी को शुरू करने के लिए बैठक ली गई।

जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने बताया कि अब ड्राइविंग लाइसेंस एवं आरसी स्मार्ट कार्ड के स्थान पर प्रिंटेबल पीडीएफ फॉरमैट में आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर लिंक से प्राप्त होगा। वाहन स्वामी द्वारा आवेदन के समय सही मोबाइल नम्बर देना होगा। प्रिंट लेने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समस्त परिवहन प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में भी ई-मित्र प्लस कियोस्क की स्थापना की गयी है। बैठक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह राठौड़ मौजूद रहे। ई-डीएल एवं ई-आरसी पर क्यूआर कोड अंकित होगा जिसे स्केन कर वाहन पंजीयन और लाइसेंस की प्रमाणिकता की जांच की जा सकेगी। यह क्यूआर कोड मोबाइल फोन से भी स्केन किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story