लोकसभा चुनाव : फेसिलिटेशन सेंटर्स पर तीसरे दिन तक 53,020 मत डाले गए

लोकसभा चुनाव : फेसिलिटेशन सेंटर्स पर तीसरे दिन तक 53,020 मत डाले गए
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : फेसिलिटेशन सेंटर्स पर तीसरे दिन तक 53,020 मत डाले गए


लोकसभा चुनाव : फेसिलिटेशन सेंटर्स पर तीसरे दिन तक 53,020 मत डाले गए


जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर सोमवार को तीसरे दिन तक 53,020 मत डाले गए। इनमें से अब तक 30,513 पुलिसकर्मी, 8345 आरएसी, 484 जीआरपी, 13,671 मतदान कर्मी तथा 7 प्राइवेट ( ड्राइवर्स ) द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं। इन केंद्रों पर 18 अप्रैल तक फेज 1 तथा 25 अप्रैल तक फेज 2 लोक सभा क्षेत्रों में विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि उक्त सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story