अलवर में जिला स्तरीय समारोह में नियुक्ति पत्र मिलने पर नव चयनित कार्मिकों के खिले चेहरे
अलवर, 29 जून (हि.स.)। ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से जुडकर प्रदेश के नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अलवर जिले के 475 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम पत्र सौंपे गए।
रोजगार उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया। खैरथल निवासी सुरेन्द्र शर्मा जिनका व्याख्याता पद पर चयन हुआ है ने मुख्यमंत्री से संवाद कर कहा कि वह अपने परिवार का पहला सरकारी कर्मचारी है एवं गांव का पहला राजपत्रित अधिकारी बना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नव चयनित युवाओं की भावनाओं के अनुरूप चुनाव आचार संहिता से पहले ही व्याख्याता पद पर नियुक्त प्रदान की जिसका सभी युवाओं की ओर से आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार नकल माफिया पर नकेल कसी है व भर्ती प्रक्रिया को गति प्रदान की है उससे युवाओं में पुनः विश्वास कायम हुआ है। उन्होंने युवाओं की ओर से राज्य सरकार का आभार जताया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मनोज कुमार जाटव को शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त होने पर वेलकम पत्र प्रदान किया तथा कार्यक्रम में आए नव चयनित चिकित्सा विभाग में रेडियोग्राफर के पद पर चयनित अलवर निवासी बिन्देश शर्मा, शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर चयनित आकांशा, शिक्षा विभाग द्वितीय श्रेणी अध्यापक के पद पर चयनित कविता शर्मा तथा अध्यापक पद के लिए चयनित भवानी सिंह सैनी ने समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र व वेलकम पत्र प्रदान करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निरन्तर भर्तियां निकालने पर आभार जताया। कार्यक्रम में आए नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र व वेलकम पत्र मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, एडीएम द्वितीय परसराम मीणा, सीडीईओ नेकीराम, जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित, जितेन्द्र शर्मा, हरिओम कटारा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।