दो स्पेशल ट्रेनों का हिसार एवं बीकानेर तक विस्तार

जयपुर, 26 मई (हि.स.)। रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए ढेहर का बालाजी-तिरूपति-ढेहर का बालाजी स्पेशल रेलसेवा का हिसार तक एवं ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर तक विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 03.06.23 से हिसार से प्रत्येक शनिवार को दो बजकर दस मिनिट पर रवाना होकर सोमवार को नौ बजे तिरूपति पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09716, तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल 06.06.23 से तिरूपति से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर चार बजे रवाना होकर गुरुवार को दोपहर एक बजे हिसार पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09739, बीकानेर-साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 02.06.23 से बीकानेर से प्रत्येक शुक्रवार को एक बजकर चालीस मिनिट पर रवाना होकर शनिवार को रात साढे आठ बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09740, साईनगर शिर्डी-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04.06.23 से साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को सात बजकर पच्चीस मिनिट पर रवाना होकर सोमवार को सवा तीन बजे बीकानेर पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।