हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एवं काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा वीकली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार
जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एवं काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 07115/07116, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से एक दिसम्बर से छब्बीस दिसम्बर तक एवं जयपुर से दिन दिसम्बर से अट्ठाइस जनवरी तक विस्तार किया जाएगा। गाडी संख्या 07053/07054, काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में काचीगुडा से दो दिसम्बर से सत्ताइस जनवरी तक एवं लालगढ से पांच दिसम्बर से तीस जनवरी तक विस्तार किया जाएगा। उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।