गुवाहाटी-उदयपुर सिटी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार
उदयपुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गुवाहाटी-उदयपुर सिटी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है। साथ ही, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी रेलसवा का कानपुर सेंट्रल से भरतपुर के मध्य स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05616/05615, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में गुवाहाटी से 05 नवम्बर से 26 नवम्बर तक (04 ट्रिप) एवं उदयपुर सिटी से 08 नवम्बर से 29 नवम्बर तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।