लोहा ढलाई की भट्टी में विस्फोटः सौलह मजदूर घायल
जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना थाना इलाके के रीको स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार को लोहा ढलाई की भट्टी में अचानक विस्फोट होने से सौलह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चौमूं और जयपुर के लिए रेफर किया गया है।
ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि कालाडेरा थाना इलाके में स्थित फैक्ट्री में लोहा ढलाई का कार्य किया जा रहा है। सुबह कार्य के दौरान फैक्ट्री में लगी भट्टी में तेज धमाके की आवाज से साथ विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री में हडकंम मच गया। इस हादसे में सौलह लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे में नरबान, बारदूल, नितेश, निखिल, प्रमोद, प्रियंका, चूनचून, सींटू, अजय शंकर लाल घायल हो गए। प्रमोद व सींटू को छोड़कर सभी को रेफर किया गया है। कालाडेरा रीको इलाके स्थित अधिकतर फैक्ट्रियों में आग बुझाने के संसाधन व सुरक्षा के मापदंड नहीं है। जिससे पहले भी कई बार आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। कालाडेरा में फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं, जिससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी फैक्ट्री संचालकों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।