बैंकिंग सेवाओं में विस्तार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : राणा



धौलपुर , 19 मार्च (हि.स.)। दी धौलपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड धौलपुर की साधारण सभा की बैठक रविवार को स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित की गई। बैठक में बैंक के संचालक मंडल एवं अंशधारियों की मौजूदगी में बैंक के वर्ष 2021-22 के आडिटेड खातों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक में बैंक के चेयरमैन वीर दिग्वेंद्र राणा ने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। बैकिंग सेवाओं में विस्तार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैंक द्वारा एटीएम की सुविधा शुरू की गई है। इसके साथ ही धौलपुर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त शाखा खोले जाने की प्रक्रिया भी रिजर्व बैंक में चल रही है। धौलपुर शहर में बैंक की एक और अतिरिक्त शाखा खुलने से ग्राहकों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी। साधारण सभा के आरंभ में बैंक के सीईओ क्षमादान सिंह ने संचालन करते हुए बैंक की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साधारण सभा की बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष अंगदराम ने आभार व्यक्त किया। साधारण सभा की बैठक में संचालक मंडल के सदस्य राजीव रस्तोगी, पुरुषोत्तमदास अग्रवाल,शंकर लाल बंसल,श्रीमती अंजू जैन,डा. भगवत प्रसाद,जितेन्द्र कुमार शर्मा,राघवेन्द्र शर्मा एवं आरिफ हमीद खान सहित अन्य मौजूद रहे। आरंभ में बैंक के शाखा प्रबंधक शकील खान तथा मोहम्मद वसीम हुसैन, राजीव शर्मा, शेखर चाथम, अभिषेक वर्मा, मानवेंद्र सिंह राना, तेजवीर सिंह एवं कपिल परमार सहित अन्य ने संचालक मंडल के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story