रेलवे स्टेशनों पर लगी विभाजन विभीषिका पर प्रदर्शनी

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे स्टेशनों पर लगी विभाजन विभीषिका पर प्रदर्शनी


बीकानेर, 15 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बीकानेर में रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक में रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक महेश कुमार जेवलिया, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहट तथा मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मंडल के कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।

बीकानेर स्टेशन के अतिरिक्त सिरसा, हिसार, भिवानी, चूरू, सादुलपुर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ स्टेशनों पर भी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी लगाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story