स्टेशन महोत्सव के आयोजन में लगेगी स्टेशन इतिहास को दर्शाते चित्रों की प्रदर्शनी
बीकानेर, 28 दिसंबर (हि.स.)। स्टेशन के गौरवमय इतिहास को उत्सव स्वरूप मनाने के लिए बीकानेर स्टेशन पर शुक्रवार को स्टेशन महोत्सव मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनों का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर भी स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को द्वितीय प्रवेश द्वार के पास प्रातः ग्यारह बजे से स्टेशन महोत्सव मनाया जायेगा जिसमें बीकानेर के गणमान्य व्यक्तियों और सेवा निवृत रेलवे कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है। बीकानेर स्टेशन के इतिहास को दर्शाते चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा स्टेशन के जन्मोत्सव के रूप में केक भी काटा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।