सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन में तीन अगस्त को सैन्य उपकरण व सैन्य बैंड की प्रदर्शनी

WhatsApp Channel Join Now
सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन में तीन अगस्त को सैन्य उपकरण व सैन्य बैंड की प्रदर्शनी


जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए 'अपनी सेना को जानें ' अभियान के तहत ‘वेलर इन प्लेंटी’ ब्रिगेड की ओर से सूरतगढ़ सैन्य छावनी, परेड स्थल में 3 अगस्त को सैन्य उपकरण व सैन्य बैंड प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा ।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इसमें सैन्य हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित किया जायेगा, जिसमे इन्फेंट्री के हथियार, तोपखाने की तोपें , मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के वाहन तथा आर्मी टैंक भी शामिल होंगे । इस प्रदर्शनी में छात्र एवं नौजवानों को सेना में शामिल होने के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा अग्निवीर योजना और सेना में अधिकारी बनाने के विविध अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया जायेगा । इस प्रदर्शन का लक्ष्य युवाओं को भारतीय सेना में आने के लिए प्रोत्साहित करना व आभास कराना है कि भारतीय सेना में कार्य करना जीवन जीने की एक शैली है न की सिर्फ एक व्यवसाय।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story