केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार से टोंक में

केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार से टोंक में
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार से टोंक में


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की ओर से टोंक जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नातमाम मे केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन कल 10 जनवरी से किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, प्रातः 11 बजे करेंगे। प्रदर्शनी मे विशिष्ट अतिथि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता निवाई विधायक रामसहाय शर्मा करेंगे ।

यह प्रदर्शनी 10 से 12 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सभी के लिए निशुल्क खुली रहेगी। केन्द्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक रामखिलाडी मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी मे केन्द्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी विभिन्न पैनलों के माध्यम से दर्शाई जाएगी, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के महानायकों तथा राजस्थान से संबंधित स्वतंत्रता संग्राम से जुडे विशेष पहलुओं को भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया जा रहा है। इस प्रदर्शनी मे युवाओं, महिलाओं व किसानों को ध्यान मे रखते हुए अलग अलग जोन बनाये गये है जैसे कि फिट इंडिया जोन, किसान जोन, मन की बात जोन आदि। इस प्रदर्शनी मे अवलोकन हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाईड व अधिक से अधिक आमजन उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिये स्टॉल्स भी लगाई जायेंगी, जिसके तहत आमजन को जानकारी मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story