पंडित नेहरू के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी व व्याख्यान शनिवार को

पंडित नेहरू के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी व व्याख्यान शनिवार को


जयपुर, 26 मई (हि.स.)। पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से शनिवार को पंडित नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह साढे नौ बजे से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। झालाना डूंगरी स्थित अकादमी संकुल में 'युग निर्माता एवं भारत सृजनकर्ता-पंडित जवाहर लाल नेहरू' विषय पर व्याख्यान होगा।

इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे और अकादमी की ओर से लगाई जाने वाली पंडित नेहरू के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान अकादमी की ओर से प्रकाशित बाल साहित्य की किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story