जुझारू कार्यकर्ताओं की भाजपा में फिर से वापसी: लक्ष्यराजसिंह
जोधपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराजसिंह ने कहा कि जुझारू कार्यकर्ताओं की भाजपा में फिर से वापसी हो रही है। यह बात उन्होंने आज यहां एयरपोर्ट से मीडिया से बात करते हुए कही।
जोधपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत के समर्थन में प्रचार करने के लिए मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराजसिंह शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट के बाहर वह मीडिया से रुबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। साथ ही मानवेंद्रसिंह जसोल के भाजपा वापसी पर कहा कि अब जुझारू कार्यकर्ताओं की भाजपा में फिर से वापसी हो रही है। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि वह आज जोधपुर में गजेंद्रिसंह शेखावत के समर्थन में छोटे भाई के रूप में उपस्थित हुए है। मानवेंद्रसिंह के भाजपा में वापस आने पर मेवाड़ ने कहा कि आज के समय में अच्छे व जुझारू लोगों की वापसी और परिवार के साथ वापस जुडऩे से संगठन को मजबूती मिलती है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।