जयपुर की साै से अधिक सामाजिक, नागरिक एवं व्यापारिक संस्थाओं ने कलराज मिश्र का किया अभिनन्दन

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर की साै से अधिक सामाजिक, नागरिक एवं व्यापारिक संस्थाओं ने कलराज मिश्र का किया अभिनन्दन


जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश की जनता ने मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह दिया है। मुझे अपने सार्वजनिक जीवन में एक लंबा सफर तय करने का अवसर मिला । मै विधायक रहा, सांसद रहा, केन्द्रीय मंत्री रहा लेकिन राजस्थान की जनता ने राज्यपाल के रूप में जो अपनापन दिया वो अविस्मरणीय है और इस प्यार, स्नेह का जीवन भर याद रखूंगा। राजस्थान प्रदेश के लोग जिस किसी को भी चाहते हैं, तो उसे पूरा अपनाते हैं। मैं जब राज्यपाल बनके राजस्थान में आया तो प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, मंदिरों और प्रमुख संस्थानों में जाने का अवसर मिला। यहां जो अपनापन और मान सम्मान मिला और मेरे जीवन की धरोहर है। ये विचार शुक्रवार काे होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहे।

संस्कृति युवा संस्था और जयपुर नागरिक अभिनन्दन समारोह समिति की और से आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में जयपुर की सामाजिक, नागरिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी बडी संख्या में एकत्रित हुए और 100 से अधिक संस्थाओं ने कलराज मिश्र का अभिनन्दन, स्मृति चिन्ह, काॅल, दुपट्टा, माला इत्यादी देकर किया। साथ ही संविधान पार्क की प्रशंसा की।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कलराज मिश्र ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को भरपूर स्नेह और सम्मान दिया साथ ही कोविड के समय अभूतपूर्व काम किया। श्री कलराज मिश्र जी ने संविधान पार्क की स्थापना राजभवन में और प्रत्येक विश्वविद्यालय में कर अभूतपूर्व कार्य किया है। साथ ही सबसे अधिक दीक्षांत समारोह आपके कार्यकाल में हुये। आप सदैव सक्रिय रहे और प्रदेश भर में दौरे कर आम जन के साथ जुड़े रहे। ऐसे में जयपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं ने निर्णय लिया कि कलराज मिश्र का नागरिक अभिनन्दन किया जाये और आज जयपुर के सभी समाजों के संगठनों के लोगों ने भरपूर प्यार, स्नेह दिया। ये अपने आप में पहली बार है कि विदाई के समय इतने सारे संगठनों ने कलराज मिश्र का अभिनन्दन किया। इस अवसर पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कलराज मिश्र ने अभूतपूर्व कार्य किया है। इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी ने कहा कि कलराज मिश्र जी ने छोटे, बडे, अमीर का भेद मिटाया और सबको पिता तुल्य स्नेह और प्यार दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बी.एम. शर्मा ने कहा कि आपने राज्यपाल बनते ही राजभवन के दरवाजे आमजन के लिए खोल दिये और संविधान पार्क की स्थापना कर अभूतपूर्व कार्य किया है।

इस अवसर पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने भी कलराज मिश्र की भूरि भूरि प्रशंसा की है। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story