बेरोज़गारों की बद्दुआएं गहलोत सरकार को डस कर रहेगी : वसुन्धरा राजे

बेरोज़गारों की बद्दुआएं गहलोत सरकार को डस कर रहेगी : वसुन्धरा राजे
WhatsApp Channel Join Now
बेरोज़गारों की बद्दुआएं गहलोत सरकार को डस कर रहेगी : वसुन्धरा राजे


भादरा/राजगढ़/अलवर/फुलेरा/जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि भाजपा सरकार के समय जो राजस्थान देश के अग्रणी प्रदेशों में गिना जाता था, वही राजस्थान पिछले 5 वर्षों में तरक़्की की दौड़ में काफ़ी पिछड़ गया। आज यहां स्कूल है तो अध्यापक नहीं, अस्पताल है तो डॉक्टर नहीं, कॉलेज है तो व्याख्याता नहीं, पद ख़ाली है पर रोज़गार नहीं। इस सरकार ने 19 बार पेपर लीक करवा कर लाखों बेरोज़गारों का भविष्य ख़राब कर दिया। अब बेरोज़गारों की बद्दुआएं इस गहलोत सरकार को डसेगी। वे भादरा में भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल, राजगढ़ प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया, अलवर प्रत्याशी संजय शर्मा और फ़ुलेरा प्रत्याशी निर्मल कुमावत के समर्थन में आयोजित सभाओं में बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो भी बच्चा पैदा होगा, वह अपने ऊपर क़रीब 70 हज़ार रुपये का कर्ज़ लेकर ही पैदा होगा। राजस्थान के इतिहास में प्रदेश पर सबसे अधिक कर्ज गहलोत के समय में हुआ है। यह कर्जा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए नहीं, कांग्रेस के विकास के लिए लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का खजाना प्रदेश की जनता पर नहीं, अपने विधायकों पर लुटाते है। कांग्रेस के ही विधायकों ने जब सरकार गिराने की कोशिश की तब विधायकों की बाड़ाबंदी में मोटा पैसा खर्च हुआ।महीनों महीनों पूरी फाइव स्टार होटलों में रही। यह पैसा जनता का ही तो था। आज निवेशक राजस्थान से दूर भाग रहें हैं, क्योंकि देश में सबसे अधिक महंगी बिजली कहीं है तो वह राजस्थान में है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story