पिछले चुनाव के वादे पूरे नहीं करने वाली कांग्रेस फिर इस चुनाव में झूठे वादे लेकर आ गई - वसुन्धरा राजे
चाकसू/जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को कहा है कि पिछले चुनाव में किए वादे पूरे हुए नहीं और कांग्रेस फिर इस विधानसभा चुनाव-2023 में झूठे वादे लेकर आ गई। इस चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी और हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी और हर सिर को छत नसीब होगी। युवाओं के सपने साकार हो इसके लिए कभी पेपर लीक नहीं होने देंगे। जिस द्रव्यती नदी को इस सरकार ने वापस गंदा नाला बना दिया, उसे फिर से खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाएंगे। जयपुर के रिंग रोड का काम पूरा करेंगे।
राजे चाकसू में भाजपा प्रत्याशी रामअवतार बैरवा और बगरु विधानसभा क्षेत्र में कैलाश वर्मा के समर्थन में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रही थी। राजे के साथ सम्मेलन को सांसद राम चरण बोहरा ने भी संबोधित किया।
राजे ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ़ करेंगे। उल्टा साढ़े 19 हज़ार किसानों की ज़मीन कुर्क करली। सरकार से आहत 350 किसानों ने आत्महत्या करली। जबकि हमने बिना वादा किए 27 लाख 15 हज़ार किसानों का 7 हज़ार,700 करोड़ का कर्जा माफ़ किया। कांग्रेस ने वादा किया था खेतों के पास एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगायेंगे।सरकार बनेगी तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। हर जगह जनता क्लिनिक खोलेंगे। पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करेंगे ? हुआ कुछ नहीं। पेट्रोल-डीजल की हरियाणा और पंजाब से तस्करी हो रही है, क्योंकि वहां राजस्थान से डीज़ल-पेट्रोल सस्ता है। पेट्रोल-डीज़ल पर सबसे अधिक टैक्स राजस्थान में हैं।
पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस कहती है हमने 100 यूनिट बिजली मुफ़्त करदी। जबकि सच यह है कि फ़्यूल सरचार्ज के नाम पर जनता से साढ़े 56 करोड़ वसूले। पेट्रोल डीज़ल पर सबसे ज़्यादा टैक्स वसूला और कर दी 100 यूनिट बिजली फ्री। यानी आपकी जैब काट कर आपका पैसा आपको लौटा दिया। हालत यह है, स्कूल है पर टीचर नहीं। अस्पताल है पर डॉक्टर नहीं। पद ख़ाली है पर नौकरी नहीं।बिजली के तार है पर करंट नहीं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया। हमारी भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन, भामाशाह, लोकतन्त्र सैनानी पेंशन, गौरव पथ, नया आपके द्वार, अन्नपूर्णा रसोई, अन्नपूर्णा भंडार, टोलफ़्री सड़कें, बालिकाओं के लिए स्कूटी, राजश्री जैसी कई योजनाएं आज भी लोग याद करते हैं। जिन्हें या तो इस सरकार ने बंद कर दिया या उनका नाम बदल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।