जयपुर बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की- वसुंधरा राजे

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की- वसुंधरा राजे


जयपुर बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की- वसुंधरा राजे


जयपुर, 17 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मई 2008 में गुलाबी नगर को रक्त रंजित कर अस्सी लोगों की जान लेने और कई लोगों को अपाहिज बनाने वाले जयपुर बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की, सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला उसी का परिणाम है।

राजे ने कहा कि ऐसे गम्भीर प्रकरण को सरकार ने जान बूझ कर हल्के में लिया वरना निचली अदालत का फ़ैसला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बरकरार रहता। इस केस में तो सरकार के अतिरिक्त महाअधिवक्ताओं ने 45 दिनों तक पैरवी ही नहीं की।

कहीं सरकार के इशारे पर तो ऐसा नहीं हुआ?

उन्होंने कहा कि आज उन परिवारों पर क्या बीती होगी जिनके अपने उस वक्त हुए धमाकों में जान गंवा बैठे।किसी का सुहाग उजड़ा,तो किसी का भाई उससे जुदा हुआ।किसी का पिता, किसी की मां,किसी की बहन,किसी के बच्चे इस हादसे में चल बसे।क्या उनकी चीखें इस सरकार के कानों तक नही पहुँच रही। कहीं सरकार ने तुष्टिकरण के चलते तो ऐसा नहीं किया?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में सरकार दोषी है। सरकार की मंशा के अनुरूप जयपुर में हुए बम ब्लास्ट के आरोपित भले ही बरी हो गए हों,लेकिन जनता समय पर इसका जवाब देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Share this story