डोर टू डोर प्रचार कर पुत्र वैभव के लिए पूर्व सीएम गहलोत लोगों से मांग रहे समर्थन
जालौर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर बेटे वैभव के प्रचार में पिता पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पूरी ताकत झोंक दी है। गहलोत ने सोमवार को जालोर में आधे घंटे तक डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस दौरान उनके हाथ में कांग्रेस प्रत्याशी बेटे वैभव गहलोत का चुनावी घोषणा पत्र तरक्की एक्सप्रेस का पर्चा था। उन्होंने पर्चे वितरित कर बेटे को समर्थन और वोट देने की अपील की। प्रचार के दौरान गहलोत ने टैक्सी में बैठी सवारियों से आने-जाने के किराए की जानकारी भी ली। जालोर सिरोही लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम व कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनावी मैदान में हैं। दोनों के समर्थन में बड़े नेता जालोर सिरोही का रुख कर रहे हैं।
पूर्व सीएम सोमवार सुबह 11 बजे बेटे का प्रचार करने सड़क पर उतरे। गहलोत ने बागोड़ा रोड पर दुकानों, सब्जी के ठेलों, टैक्सी वालों व राहगीरों को प्रचार का पर्चा थमाया। हालांकि यह प्रचार प्रसार कुछ गिनी-चुनी दुकानों और लोगों तक ही सीमित रहा। वे आधे घंटे तक घूमकर लोगों से मिले। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय के लिए निकल गए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।