मोदी के नाम पर लड़ा चुनाव, यही इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा- गहलोत

मोदी के नाम पर लड़ा चुनाव, यही इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा- गहलोत
WhatsApp Channel Join Now
मोदी के नाम पर लड़ा चुनाव, यही इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा- गहलोत


जयपुर, 10 मई (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि लगता है अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने गलती कर दी। उन्होंने एक दो महिने पहले यह साफ कर दिया कि चुनाव सिर्फ मोदी के नाम पर होगा। अबकी बार फिर मोदी सरकार और मोदी की गारंटी के नाम पर चुनाव होगा। किसी सांसद का नाम नहीं आएगा। पूरे देश में जो ब्रांडिंग हो रही है, उसमें भाजपा तक का का नाम नहीं है, सिर्फ मोदी की गारंटी है। यही इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और अमेठी सीट के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत शुक्रवार को अमेठी के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बयानों में उनकी बौखलाहट झलक रही है। इससे लगता है कि वे चुनाव हार रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है कि इस बार भाजपा का नाम ही नहीं है, सिर्फ मोदी की गारंटियों को भुनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी उन पर हमला करते थे कि अब कभी सीएम नहीं बनूंगा। वो भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन मैं भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं, जो अभी चुनाव में दिख रहा है, वो बता रहा हूं कि जिस तरह पीएम मोदी कभी हमारे चुनावी घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से जोड़ते हैं, जबकि बात अपने मेनिफेस्टो पर बात होनी चाहिए। कभी पाकिस्तान लाते हैं, कभी मंगलसूत्र लाते हैं और कभी कहते हैं कि आपके दो भैंस है तो कांग्रेस एक भैंस लेकर उनको दे देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं, यह क्या बयान हुआ। ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार जा रही है।

गहलोत ने कहा कि अब पीएम मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम लेकर इतिहास बना दिया है. पूरा देश हंस रहा है और गुस्से में भी है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वे ऐसा क्यों बोले। भाजपा वाले भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस पर क्या कमेंट करें। पीएम अंबानी-अडानी पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि कालाधन बोरे और टैक्सियों में भर भरके कांग्रेस को दिए, इसलिए राहुल गांधी ने उनके ऊपर अटैक करना बंद कर दिया है। लोग चौंक गए कि जिस दिन मोदी ने यह बात कही राहुल गांधी ने उस दिन भी कहीं अंबानी-अडानी का नाम लिया होगा। एक दिन पहले तो मैंने ही उन्हें बोलने हुए सुना था। उनका तो चुनावी मुद्दा ही यही है कि आपने 22 उद्योगपतियों को 70 फीसदी लोगों के बराबर धन सौंप दिया। उनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story