डॉ. पूनियां 30 अप्रैल से हरियाणा प्रवास पर, दस लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार
जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा हरियाणा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 30 अप्रैल से लेकर लगभग महीनेभर तक हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।
पूनियां 30 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक में आयोजित बैठक में शामिल होंगे, जिसमें वे हरियाणा एवं राजस्थान के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के लिए हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार हरियाणा लोकसभा चुनाव में प्रचार एवं प्रबंधन के लिये हरियाणा प्रदेश इकाई के साथ राजस्थान के तमाम जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी हरियाणा प्रवास पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सतीश पूनियां ने मैराथन दौरे कर राजस्थान की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।