कांग्रेस- आम आदमी पार्टी का एजेण्डा देश में अराजकता लाना : पूनिया

कांग्रेस- आम आदमी पार्टी का एजेण्डा देश में अराजकता लाना : पूनिया
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस- आम आदमी पार्टी का एजेण्डा देश में अराजकता लाना : पूनिया


जोधपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि आम आदमी और कांग्रेस गठबंधन का एजेण्डा देश में अराजकता लाना है। उनकी कोई नीति नहीं, दृष्टि नहीं और कोई योजना नहीं है और ना ही कोई व्यवहार है। वे शनिवार को जोधपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पूनियां ने कहा कि देश में मोदी सरकार ने किसानों के लिए जो काम किए है उसकी झलक इस संगेाष्ठी में देखी गई है। आम आदमी और कांग्रेस के गठबंधन को उन्होंने जमकर कोसा। कहा कि- ना उनकी कोई नीति है और ना कोई व्यवहार है और ना ही कोई दृष्टि है। कुल मिलाकर देश में अराजकता कैसे हो यह उनका एजेंडा है। लेकिन जनता उनकी हकीकत जानती है। समय आने पर उनका नकाब उतार देगी।

किसान आंदोलन के एक सवाल पर पूनियां ने कहा कि जो सच्चाई है वह देश के सामने आ गई है। इस देश के लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है मगर उसमें हिंसा का कोई स्थान नहीं है। भारत सरकार ने एक नहीं कई बार बातचीत की कोशिश की है। अंतिम समाधान टेबल पर बातचीत से ही संभव है।

पूनियां ने कहा कि एमएसपी, सवा लाख का बजट, प्रधानमंत्री समान निधि जितने नैनो यूरिया से लेकर सभी सुविधाएं किसानों को दे रखी है। वाजपेयी से लेकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी सरकारें है जिन्होंने किसानों को आजादी के बाद इतनी सहूलियतें दी है।

पूनियां ने कहा कि भारत में राजनीतिक चिंतक हुए थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वो कहते थे, हर हाथ को काम हर पेट को रोटी हर खेत को पानी। इस लिए दुनिया में जितने नवाचार हुए खेती को लेकर या सिंचाई को लेकर उसमें बड़ी क्रांति है, सिंचाई में बूंद-बूंद सिंचाई। पर ड्रोप मोर ड्रोप इस स्लोगन के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ने इस देश के प्रदेश के किसानों के जीवन बदलने का काम किया है।

उन्होंने शोधार्थी अनामिका द्वारा किए गए कृषि शोध पर कहा कि खेती को लेकर शोध प्रकाशित किया है। देश में मोदी सरकार ने किसानों के लिए जो काम किए है उसकी झलक इस संगेाष्ठी में देखी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story