संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन के लिए सभी सतर्क और सजग रहकर अपना योगदान दें : कार्यवाहक जीएम

संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन के लिए सभी सतर्क और सजग रहकर अपना योगदान दें : कार्यवाहक जीएम
WhatsApp Channel Join Now
संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन के लिए सभी सतर्क और सजग रहकर अपना योगदान दें : कार्यवाहक जीएम


जयपुर, 22 मई (हि.स.)। कार्यवाहक महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे हुये थे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में कार्यवाहक महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा सर्वाेपरि है और गर्मी के मौसम के दौरान रेलवे के संरक्षा एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस मौसम में बरती जाने वाली सावधानियां जैसे कि पेट्रोलिंग, खतरे के समय गाड़ियों के सुरक्षित संचालन संबंधी नियम आदि पर रेल कर्मियों को गहन प्रशिक्षण एवं काउंसलिंग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन हेतु सभी को सतर्क और सजग रहकर अपना योगदान देना है। इसी के साथ माहेश्वरी ने यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका निदान जल्दी से जल्दी करने के निर्देश दिए। बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर गाड़ियों की समयपालनता बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों पर चल रही परियोजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के साथ ही विकास के कार्यों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन हेतु दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story