हर नारी में सामर्थ्य होता है - सोलंकी
उदयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। किसी भी कार्य में जब हम अपना सौ प्रतिशत देते हैं तो वह कार्य अवश्य सफल होता है।
यह बात राष्ट्र सेविका समिति उदयपुर के प्रारम्कि शिक्षा वर्ग के समापन पर मुख्य वक्ता प्रांत तरुणी प्रमुख कीर्ति सोलंकी ने कही। रविवार सुबह हुए समापन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हर नारी में सामर्थ्य होता है, बस उस क्षमता को क्रियान्वन में लाने की देरी है। आज प्रारंभिक वर्ग करके सबने प्रथम सोपान पार कर लिया है। अब रुकना नहीं है और आगे बढ़ते ही जाना है।
वर्ग कार्यवाहिका जसवंत धुपिया ने बताया कि उदयपुर शहर में हिरण मगरी, सेक्टर 4 में स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित इस शिविर में उदयपुर शहर, सलूंबर, कोटड़ा, झाडोल, मावली, वल्लभ नगर, गोगुंदा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़, बड़ी सादड़ी, प्रतापगढ़, सेमारी, सेरिया, कविता, नाई आदि स्थानों से कुल 282 शिक्षार्थियों ने भाग लिया। वर्ग को सफल बनाने के लिए 25 शिक्षिकाओं एवं 26 प्रबंधिकाओं ने अपना सहयोग दिया। रविवार को हुए समापन सत्र में शिक्षार्थिओं, प्रबंधिकाओं एवं शिक्षिकाओं ने वर्ग के अपने अनुभव साझा किये।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का एक संगठन है जो सन 1936 में लक्ष्मीबाई केलकर ने महाराष्ट्र के वर्धा प्रांत में आरंभ किया। आज पूरे विश्व में इस संगठन का विस्तार हो चुका है। राष्ट्र सेविका समिति के नाम से जाना जाने वाला यह संगठन महिलाओं में मातृत्व, कर्तत्व और नेतृत्व के गुणों को निखारने के लिए प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।