एकता के सूत्र में पिरोता है हर घर तिरंगा अभियान: दीया कुमारी

WhatsApp Channel Join Now
एकता के सूत्र में पिरोता है हर घर तिरंगा अभियान: दीया कुमारी


जोधपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला प्रशासन, जिला परिषद व आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तिरंगा यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र प्रेम की भावना से जोड़ा है। यह समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का पर्व है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर वर्ग, हर श्रेणी के व्यक्ति का योगदान नितान्त आवश्यक है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को हर संभव प्रयास करने हैं। उन्होनें प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने की अपील भी की। उपमुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्मिकों, युवाओं महिलाओं सहित प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलवाई। इसके साथ ही तिरंगा कैनवास पर हर घर तिरंगा का संदेश देते हुए हस्ताक्षर कर राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कर नशा मुक्ति का संदेश भी दिया।

शहर विधायक अतुल भंसाली व शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कार्यक्रम स्थल पर उपमुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री को पौंधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

देशभक्ति नारे लगाते हुए चली यात्रा

तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से पावटा सर्कल, सोजती गेट, घंटाघर, पुलिस लाइन, केएन कॉलेज, पावटा सर्कल होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। रैली में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला परिषद, शिक्षा विभाग के कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने वाहनों पर भारत माता की जय जयकार के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा रैली में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. धीरज कुमार सिंह, एडीएम प्रथम दीप्ति शर्मा, एडीएम द्वितीय रतनलाल योगी, उप निदेशक आईसीडीएस आकांक्षा बैरवा सहित समस्त अधिकारियों, कार्मिकों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story