जयपुर की पचास संस्थायें हर घर तिरंगा अभियान में जुटी
जयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा अभियान में जयपुर के हर घर में सम्पर्क किया जायेगा। ये निर्णय शनिवार संस्कृति युवा संस्था की आेर से आयोजित तिरंगा गोष्ठी में हुआ।
इस अवसर पर 50 से अधिक सामाजिक, नागरिक संस्थाओं ने निर्णय लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर में चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में घर घर जाकर आमजन को इस अभियान की जानकारी दी जायेगी तथा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों और दफ्तरों पर तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में अपनी फोटो के साथ तिरंगे की फोटो लगाने की अपील की जायेगी।
इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हम सबको हर घर तिरंगा पहुंचाना है और आमजन से अपील करनी है कि घर-घर तिरंगा लगाया जाये। साथ ही सभी गैर सरकारी कार्यालयों में भी तिरंगा झंडा लगाकर देश के प्रति अपनी भावना प्रदर्शित करने का दिन है। मिश्रा ने इस अवसर पर कहा है कि देश की आजादी के लिये लाखो लोगो ने अपनी कुर्बानी दी, उनको नमन कर हम सबका दायित्व बनता है कि तिरंगे के स्वाभिमान को बढ़ाया जाये। अभियान के तहत संस्थाओं के पदाधिकारी घर-घर जायेगें। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।