जेकेके: शास्त्रीय विधाओं की प्रस्तुति से सजेगी शाम
जयपुर, 10 जून (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र में संगीतमय प्रस्तुति के साथ शाम सजने वाली है। केन्द्र की ओर से मधुरम के अंतर्गत 13 और 14 जून को दो दिवसीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति से मंच सजाएंगे।
तेरह जून को अतुल राव उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। चौदह जून को रश्मि उप्पल कथक नृत्य से समां बांधेगी। दोनों प्रस्तुतियां रंगायन सभागार में शाम सात बजे से होगी। कला प्रेमी निशुल्क कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।