गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन पास और जगमोहन पास से प्रवेश केवल सायं 7 बजे तक ही संभव
जयपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। गोविंद देवजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर उमडऩे वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दर्शन पास एवं जगमोहन दर्शन पास से दर्शन की व्यवस्था में पहली बार परिवर्तन किया है। जिनके दर्शन प्रवेश पत्र(पास) और जगमोहन दर्शन के पास है वे प्रातः 4.30 बजे से सायं 7 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद इस पास से दर्शन नहीं होंगे। सायं 7 बजे से सभी आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन कर सकेंगे। गत वर्ष शाम सात बजे दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस कारण इस बार दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अभिषेक दर्शन पास धारकों का प्रवेश रात्रि 10 बजे से रहेगा जो रात्रि 11 बजे तक मंदिर में प्रवेश करना होगा। रात्रि 11 बजे के बाद अभिषेक पास मान्य नहीं होगा। अभिषेक पास धारक को आम दर्शनार्थियों की तरह प्रवेश करना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।