जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय: वकील बनने के लिए एंट्रेंस टेस्ट रविवार काे

WhatsApp Channel Join Now
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय: वकील बनने के लिए एंट्रेंस टेस्ट रविवार काे


जोधपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में संचालित पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा रविवार 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील आसोपा ने बताया कि परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित विधि संकाय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 11 से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग करनी होगी। उन्होंने बताया कि पांच वर्षीय कोर्स के तहत होने वाले इस एंट्रेंस टेस्ट में दो घंटे का पेपर होगा जिसमें सौ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन नंबर का है और गलत जवाब पर एक नंबर काटा जाएगा। टेस्ट देने के लिए आने वाले स्टूडेंट को एक घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी। एग्जाम शुरू होने के समय किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके लिए ओएमआर शीट से एग्जाम होगा। प्रश्न पत्र के संबंध में आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी गई है। इसके अगले दिन आंसर-की अपलोड की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story