भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह: खिलेगा कमल
जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी सीटों पर कमल खिलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने 10 माह में जनहितैषी कार्य करते हुए सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी कार्य किए है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगा और सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बहुमत के साथ जीत दर्ज करवाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।