धौलपुर जिला अस्पताल में ईएनटी आपरेशन शुरू

धौलपुर जिला अस्पताल में ईएनटी आपरेशन शुरू
WhatsApp Channel Join Now
धौलपुर जिला अस्पताल में ईएनटी आपरेशन शुरू


धौलपुर , 6 जनवरी (हि.स.)। धौलपुर जिला अस्पताल के नाक,कान एवं गला विभाग में आपरेशन एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। कई सालों के अंतराल के बाद में पहली बार दूरबीन विधि से कान के पर्दे का सफल ऑपरेशन किया गया है। धौलपुर के राजकीय मेडिकल कालेज की फैकल्टी के बजह से यह संभव हो सका है। इससे पहले ईएनटी यानि नाक, कान और गले की सर्जरी की समस्या के समाधान के लिए धौलपुर जिले के मरीजों को ऑपरेशन करने के लिए दिल्ली, जयपुर, आगरा एवं ग्वालियर जाना पडता था, लेकिन धौलपुर के राजकीय मेडिकल कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर ईएनटी डॉ. मनीषा सैनी के धौलपुर ज्वाइन करने के साथ ही जिला अस्पताल में ईएनटी से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है।

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. समरवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को धौलपुर के राजकीय मेडिकल कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीषा सैनी एवं डा. पवन खंडेलवाल की टीम ने जिला मुख्यालय के समीपवर्ती भैंसाख गांव की रहने वाली करीब 30 वर्षीय महिला अनीता देवी के बांए कान के पर्दे का सफल आपरेशन किया है। ऑपरेशन करने वाली टीम की प्रमुख डाॅ. मनीषा सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से ईएनटी आपरेशन संबंधी संसाधन विकसित किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story