सोलहवीं विधानसभा के सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम 16 जनवरी को
यपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों के लिए विधान सभा में एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 16 जनवरी को होगा। प्रात: 10:30 बजे प्रबोधन कार्यक्रम का उदघाटन समारोह होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड होंगे। सांय आयोजित होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेगें । समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति रहेगी ।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से सोलहवीं विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित विधायकों को राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान कराई जायेगी ताकि विधायकों विशेषकर पहली बार निर्वाचित होकर आये विधायकाें को उनके संसदीय दायित्वों के निर्वहन में सुविधा हो सके।
विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में 6 सत्र रखे गये है। संसदीय समितियों एवं उनके कार्यकरण पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम और सदन में आचरण तथा संसदीय परम्पगराएं विषय पर विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड व्याख्यान देंगे। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल प्रश्न काल एवं शून्यकाल के बारे में बतायेंगे। राज्यसभा सदस्य धनश्याम तिवाडी संसदीय विशेषाधिकार एवं विधेयक पारण प्रक्रिया की जानकारी देगे। संसदीय प्रस्ताव (स्थगन प्रस्ताव, विशेष उल्लेख के प्रस्ताव, अविलम्बनीय लोक महत्व के विषय इत्यादि) पर लोकसभा के अधिकारियों द्वारा तथा बजट प्रबंधन एवं कटौती प्रस्तावों पर पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।