डीएफसीसी रेलवे लाइन पर पटरी से उतरा रेल इंजन
सिरोही, 13 नवंबर (हि.स.)। जिले में स्वरूपगंज कस्बे के नजदीक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन (डीएफसीसी) रेलवे लाइन पर सोमवार को एक रेल इंजन पटरी से उतर गया। हादसे में हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाटेरा जाने वाला मार्ग काफी देर तक अवरूद्ध हो गया।
स्वरूपगंज कस्बे के नजदीक पिंडवाड़ा-सिरोही डीएफसीसी रेलवे लाइन पर रेल इंजन पटरी से नीचे उतर जाने से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद अंडर पास ब्रिज नंबर 113 के पास डीएफसीसी रेलवे का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मय रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचे। हादसा स्वरूपगंज-आबूरोड के बीच वाटेरा घुमटी के अंडर ब्रिज 113 नंबर के पास हुआ। पूरे मामले में रेलवे के अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते रहे। जानकारी के मुताबिक किसी निजी कंपनी के यार्ड में ये हादसा हुआ है। इसलिए रेलवे के अधिकारी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं।
डीएफसीसी की डेड रेलवे लाइन अंतिम छोर पर आगे जाकर खत्म हो जाती है। शंटिंग के दौरान उस पर इंजन को आगे बढ़ा दिया गया, जिससे इंजन पटरी से उतरकर जमीन में धंस गया। डीएफसीसी रेलवे लाइन को क्लियर करने के लिए रेलवे की रेस्क्यू टीम अधिकारियों के साथ जुटी हुई है। इस घटना के कारण वाटेरा जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया है। हादसे में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।