ऊर्जा मंत्री की भरतपुर में नौ जून को संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

ऊर्जा मंत्री की भरतपुर में नौ जून को संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
ऊर्जा मंत्री की भरतपुर में नौ जून को संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक


जयपुर, 7 जून (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्थानीय स्तर पर ही बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण तथा बिजली आपूर्ति की समीक्षा के लिए नई पहल की है। नागर रविवार को प्रातः 11 बजे भरतपुर में विभागीय योजनाओं की संभाग स्तरीय समीक्षा करेंगे। भरतपुर जिले के विधायक भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

मोती झील स्थित जयपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय पर होने वाली इस बैठक में नागर विद्युत आपूर्ति, कृषि सहित अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन, मैटेरियल की उपलब्धता तथा ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बैठक में जयपुर डिस्कॉम के भरतपुर संभागीय मुख्य अभियंता, संभाग के सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, प्रसारण निगम तथा भरतपुर शहर की फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story