दुर्गा पूजा का समापन : बंगाली समाज ने निभाई सिंदूर खेला की रस्म
जोधपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाली समाज की ओर से दुर्गाबाड़ी में चल रही माता की पूजा में आज सिंदूर खेला की रस्म के साथ महोत्सव का समापन हुआ। यहां बंगाली समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर खुशियां मनाई। इसके बाद माता को विदाई दी गई। इस दौरान पान के पत्ते से परंपरा के तहत माता के आंसू पोंछे गए। इसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने हिस्सा किया।
सिंदूर खेला की रस्म के समय विवाहित महिलाओं ने अपने पति के लंबी उम्र की कामना की। कुंवारी लड़कियां भी मनपसंद वर के लिए इस रस्म में शामिल हुईं। महिलाओं ने बंगाल का पारंपरिक नृत्य धुनुची भी किया। बच्चों से लेकर बड़े भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। महिलाओं ने माता के अगले साल फिर आने की कामना के साथ उन्हें विदाई दी।
मान्यता है कि नवरात्र में मां दुर्गा अपने मायके आती है इसलिए जगह-जगह पर उनके पंडाल सजाते हैं। यहां दशमी पर सिंदूर की होली खेल कर मां दुर्गा को विदा किया जाता है। इस अवसर पर महिलाओं ने माता का पूजन भी किया। माता का श्रृंगार करके पारंपरिक परंपराओं के तहत कृत्रिम जलाशय में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान कई महिलाएं भावुक हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।