जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त


जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-2 अखेपुरा में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं विद्याद्यर नगर सेक्टर नंबर-08 में रोड सीमा, सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-04 में सरस्वती नगर में रोड सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-2 में स्थित अखेपुरा में खसरा नम्बर-971 होलिका दहन की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण को हटाया गया।

जोन-2 में स्थित विद्याद्यर नगर सेक्टर नंबर 8 ग्राम आखेड़ा डूंगर में रोड सीमा व सरकारी भूमि पर करीब 30 स्थानों पर बनाए गए चबूतरे, दुकान, कोठरी, टीनशेड़नुमा निर्माण थड़ी ठेलें लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

जोन-4 में स्थित सरस्वती नगर सी ब्लॉक प्लॉट सी-24 के पास में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल बनाकर लोहे के गेट लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story