अलवर प्रशासन ने सिलीसेढ के बहाव क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
अलवर प्रशासन ने सिलीसेढ के बहाव क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण


अलवर प्रशासन ने सिलीसेढ के बहाव क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण


अलवर, 6 अगस्त (हि.स.)। शहर से करीब 16 किलाेमीटर दूर सिंचाई विभाग की जमीन पर सिलीसेढ़ के आसपास के एरिया में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। ये अतिक्रम होटल और रेस्टोरेंट खोलकर मोटी कमाई करने लगे। अब जब मामला गरमाया तो पुलिस आैर प्रशासन ने मिलकर मंगलवार काे कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान चिन्हित किये गए 16 अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया। यह कार्रवाई मौका मजिस्ट्रेट आैर उपखण्ड अधिकारी प्रतीक जुइकर के नेतृत्व में हुई। इस दौरान पुलिस, यूआईटी, सिंचाई विभाग सहित अन्य कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि जल संसाधन विभाग कि ओर से सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में 16 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए थे। जिन्हें नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद आज विभाग के नियम अनुसार हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आज अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। जिन लोगों ने सिविल कोर्ट से स्टे ले रखा है, उनपर कोर्ट के जरिए बाद में कार्रवाई की जा जाएगी। फिलहाल जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है, उनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है। यह सतत होने वाली प्रक्रिया है जो हर 3 माह में सर्वे कर फिर से की जाएगी ताकि दोबारा कोई अतिक्रमण नहीं कर सके।

सिंचाई विभाग के एक्सईएन संजय खत्री ने बताया कि सिलीसेड से जयसमंद जाने वाले रास्ते के बहाव क्षेत्र में पूर्व सर्वे के अनुसार 16 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। प्रथम चरण में 16 अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद एसडीएम की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक होगी। उसमें चिन्हिकरण किया जाएगा और फिर हर तीन मां बाद सर्वे कर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार का निर्माण नहीं हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। कार्यवाही के दौरान जैसीबी की सहायता से पक्के निर्माण तोड़े गए। इस दौरान सीओ ग्रामीण, अकबरपुर थानाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story