रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण 17 से
जोधपुर, 15 मई (हि.स.)। आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल सूरसागर गेंवा रोड में निशुल्क ग्रीष्मकालीन रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मई से शुरू होगा।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर एवं आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल सूरसागर गेंवा रोड के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम होगा। महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के लिए 17 से 24 मई तक होने वाला प्रशिक्षण के लिए पंजीयन शुरू कर दिया गया है। इसमें गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेंहदी, सौंदर्य साज-सज्जा कुकिग, योगा, नृत्य, साफा बांधना, आत्मरक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।