सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन
जैसलमेर , 12 फ़रवरी (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मिशन मोड भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को देश के 47 स्थानों पर रोजगार मेले के बारहवें चरण का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इसी कड़ी में राजस्थान सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए एवम् रोजगार मेले की शुरूआत की गई। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने सम्बोधन में नव नियुक्त अभ्यर्थियों को विकाशसील भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग सुनिश्चित करने के लिए बताया और नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। रोजगार मेले में कुल 244 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए जिसमें केन्द्र सरकार के विभिन्न विभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)- नौ, सीमा सुरक्षा बल - 72, सी. जी एस.टी. - सात, सी.आई एस. एफ-बारह, सी.पी.डब्लू.डी -चार, सी.आर.पी.एफ. - पांच, दिल्ली पुलिस - 104, ई.पी एफ.ओ. - सात, एफ सी आई - दो, आयकर विभाग - पांच, पोस्टल ऑफिस - सात, रेलवे विभाग - आठ, एस एस.बी. - दो शामिल हैं। इसके अलावा 27 लोगों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नव नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारत सरकार का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।