कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने मुख्यमंत्री भजन लाल का जताया आभार
जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना एवं महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने राजस्थान सरकार वित्त बजट द्वारा जारी आदेशों पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राजस्थान के कर्मचारी जिन्होंने एनपीएस की जमा राशि से लॉन लिया था। वहीं पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राज्य में ओपीएस लागू कर लॉन राशि को राज्य सरकार को वापिस लौटने संबंधी जारी आदेशों को वर्तमान सरकार द्वारा वापस लेते हुए लॉन राशि को पेंशन के समय समाहित करने संबंधी आदेश जारी कर राज्य में सतत ओपीएस बहाली का सकारात्मक संदेश दिया है। जिसकी मांग महासंघ द्वारा लगातार उठाई जा रही थी। सरकार द्वारा कर्मचारी हितेषी कदम के लिए कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने मुख्यमंत्री भजन लाल का आभार व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।