जेडीसी ने किया आईपीडी टावर एवं रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग का निरीक्षण
जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विका प्राधिकरण आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने सोमवार को जेडीए अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन आईपीडी टावर एवं रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग का दौरा किया। निरीक्षण के बाद दोनों प्रोजेक्ट के काम को तय पर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेडीए अधिकारियों ने जेडीसी को अवगत कराया कि आईपीडी टावर का स्ट्रक्चर (ढांचा) निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
जेडीसी ने कहा कि अब आंतरिक साज-सज्जा (इंटीरियर फिनिशिंग) के कार्यों के लिए एक सख्त समय सीमा निर्धारित की जाए और कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इसके अतिरिक्त जेडीसी ने कार्डियोलॉजी सेंटर का भी दौरा किया और वहां चल रहे शेष समस्त कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। इस परियोजना में 1200 बेड, 20 ऑपरेशन थिएटर और 100 ओपीडी काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एयर एम्बुलेंस की सुविधा के लिए छत पर हेलीपेड का निर्माण किया जा रहा है। दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग व अन्य सुविधाओं के लिए होगा। पहली मंजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी और एडमिशन ब्लॉक होगा। दूसरी मंजिल पर रेडियोलॉजी सेवाएं, डायग्नोस्टिक सेंटर, एमआरआई और सिटी स्कैन की सुविधा होगी। तीसरी मंजिल पर छह आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाएं होंगी। चौथी मंजिल पर पोस्ट और प्री-ऑपरेटिव वार्ड, न्यूक्लियर मेडिसिन और लैब एरिया होगा। साथ ही जनरल वार्ड, कॉटेज और डीलक्स रूम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि रामबाग गोल्फ क्लब में 2 स्तरीय भूमिगत पार्किंग का लगभग 9000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया गया है । इस पार्किंग में लगभग 500 चौपहियां वाहन एवं 250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस पार्किंग से राजस्थान उच्च न्यायालय के गेट नंबर 2 की तरफ जाने के लिए पैदल यात्री सबवे का निर्माण भी किया गया है। इस पार्किंग में प्रथम तल पर 237 चौपहिया वाहन एवं 190 दुपहिया वाहनों एवं द्वितीय तल पर 274 चौपहिया वाहनों की पार्किंग, पार्किंग में 07 लिफ्ट, स्मार्ट पार्किंग समाधान, फायर फाइटिंग, फोर्स वेन्टिलेशन आदि का प्रावधान किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

