राजस्थान कैडर के दो आईपीएस अधिकारियों का केंद्र द्वारा डीजी के रूप में इम्पैनलमेंट
जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारतीय पुलिस सेवा के राजस्थान कैडर के दो अधिकारियों राजेश निर्वाण एवं हेमंत प्रियदर्शी का पुलिस महानिदेशक (डीजी) के रूप में केंद्र में पद संभालने के लिए पैनल में शामिल करने की मंजूरी (इम्पैनलमेंट) दी है। निर्वाण वर्तमान में महानिदेशक होमगार्ड एवं प्रियदर्शी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के पद पर कार्यरत है।
आईपीएस राजेश निर्वाण
वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश निर्वाण का जन्म 8 जनवरी, 1969 को जोधपुर में हुआ था। सीए, एमबीए व मास्टर इन पुलिस मैनेजमेंट निर्वाण इस समय महानिदेशक होमगार्ड राजस्थान के पद पर पदस्थापित है। इन्होंने सीओ ब्यावर ,एसपी के रूप में सीआईडी (सीबी) जयपुर, सिक्युरिटी जयपुर, झालावाड़, विजिलेंस जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा शहर, सीआईडी अपराध एव पीआरसी जयपुर व सीबीआई नई दिल्ली में कार्य किया साल 2007 में उपमहानिरीक्षक पुलिस पर पदोन्नत होकर साल 2009 तक सीबीआई में रहे। साल 2010 में आईजी के रूप में पदोन्नत हुए और 2012 तक अजमेर रेंज की कमान संभाली। अप्रैल 2012 में आईजी इंटेलिजेंस, जनवरी 2014 में आईजी योजना, आधुनिकीकरण और कल्याण रहे। अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2023 तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) नई दिल्ली में महानिरीक्षक पुलिस व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर रहे।
आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी
वर्ष 1992 बैच के ही राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हेमन्त प्रियदर्शी का जन्म 24 मई,1965 को झारखंड में हुआ। मैकेनिकल में एम.टेक प्रियदर्शी वर्तमान में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी राजस्थान है। इन्होंने सीओ प्रतापनगर जोधपुर, एसपी एन्टी टेरेरिज्म, एसएसबी जयपुर, एसपी जालोर, एसपी राजस्थान स्टेट इनविटेशन ब्यूरो जयपुर, एसपी सीआईडी एटीसी जयपुर, एसपी राजस्थान स्टेट इनविटेशन ब्यूरो बीकानेर, एसपी जीआरपी अजमेर, एसपी धौलपुर, कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी, जयपुर, एसपी मुख्यालय, जयपुर में कार्य किया। वहीं अप्रेल 2007 में पदोन्नति पर उप महानिरीक्षक पुलिस आरपीटीसी जोधपुर, अगस्त 2008 को डीआईजी सीबीआई एसीआर भोपाल प्रतिनियुक्ति पर रहे। जॉइंट डायरेक्टर के रूप में सितंबर 2012 से जनवरी 2013 तक सीबीआई एसीआर भोपाल व फरवरी 2013 से जनवरी 2015 तक इकोनॉमिक्स ऑफन्सेस मुम्बई रहे। जनवरी 2015 से नवम्बर 2015 तक राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली में 55 वां राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज पाठ्यक्रम किया। साल 2016 में आईजी जयपुर रेंज पर पदोन्नति पर आए। जुलाई 2018 में एडीजी के रूप में पदोन्नत होकर एससीआरबी की कमान संभाली। जनवरी 2019 में निदेशक एवं एडीजी आरपीए रहे। जुलाई 2020 से नवम्बर 2020 तक एडीजी पुनर्गठन एवं नियम रहे। इस दौरान निदेशक, राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, जयपुर का अतिरिक्त चार्ज रहा। नवम्बर 2020 में महानिरीक्षक पुलिस सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) नई दिल्ली एवं अगस्त 2021 में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।