केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पात्र व्यक्ति को मिले - प्रीति जैन

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पात्र व्यक्ति को मिले - प्रीति जैन
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पात्र व्यक्ति को मिले - प्रीति जैन


बीकानेर, 19 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए बीकानेर जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आईपीएस प्रीति जैन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी संकल्पना है, जिसका उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक यह यात्रा जिले की हर ग्राम पंचायत और वार्ड तक पहुंचे और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र को मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी समन्वित रूप से कार्य करें। अब तक हुईं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जैन ने कहा कि यात्रा की सफल संचालन के लिए मॉनिटरिंग के स्तर पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि पात्रता रखने वाले लोगों को लाभ दिलाते हुए योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन लाया जा सके।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक जिले में हुए विभिन्न कार्यक्रमों और रणनीति के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों द्वारा जागरूकता के साथ पात्र व्यक्तियों से योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं। इस दौरान उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना सहित कृषि, पेयजल आदि से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। बैठक में सीईओ जिला परिषद नित्या के ने यात्रा के तहत अब तक कवर की गए ग्राम पंचायतों और शिविर में लाभान्वितों की जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story