ग्यारह हजार लड्डुओं का लगा भोग, 3100 लड्डुओं से हवन में दी आहुतियां

WhatsApp Channel Join Now
ग्यारह हजार लड्डुओं का लगा भोग, 3100 लड्डुओं से हवन में दी आहुतियां


चित्तौड़गढ़, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों और मोहल्लों में भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की है। वहीं मंदिरों में पूजा अर्चना जारी है। शहर में स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान गणपति की पूजा कर हवन किया। इसमें 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया। इसके अलावा 3100 लड्डुओं से हवन में आहुतियां देकर क्षेत्र में खुशहाली के लिए कामना की।

जिला मुख्यालय पर श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर पर गणेश महोत्सव के तहत सिद्धिविनायक की पूजा की। आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि श्रीमहंत चंद्र भारती महाराज के सानिध्य में विशेष अनुष्ठान जारी है। हजारेश्वर महादेव मंदिर पर गणपति महोत्सव के चलते मेवाड़ के दादा के नाम से गणपति की मूर्ति स्थापना की गई है, जो की बहुत ही दुर्लभ मूर्ति है। यह करीब 20 फीट की ऊंचाई पर और 14 फीट की चौड़ाई पर मूर्ति बनी हुई है। मूर्ति का आकार बहुत ही बड़ा होने के साथ ही सुंदर भी है। इस मूर्ति बनाने में तीन से चार महीने जा समय लगा। हजारेश्वर मंदिर के भक्तों ने मिल कर यह मूर्ति बनाई है। गणपति महोत्सव के चलते प्रतिदिन यहां महा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इधर, मंदिर में सिद्धिविनायक के विशेष अनुष्ठान हो रहे हैं। इसमें हरियाणा के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज के सानिध्य में हवन किया। इस हवन में 3100 लड्डुओं से आहुतियां दी गई। हवन कर के क्षेत्र में खुशहाली के लिए कामना की गई। वहीं 11 हजार लड्डुओं का भोग लगा पर प्रसाद का वितरण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story